Kanpur: जल्दबाजी पड़ी भारी, बंद क्रासिंग पार करने पर गंवाई जान, सौ मीटर तक ट्रेन से घिसटता गया युवक, कराह उठे लोग
कानपुर, अमृत विचार। जल्दबाजी में बंद क्रासिंग पार करना एक स्कूटी सवार के लिए काल बन गया। शनिवार शाम ट्रेन की चपेट में आने से युवक करीब सौ मीटर घिसटते चला गया। जिससे 40 मिनट तक ट्रेन खड़ी हो गई। क्रॉसिंग बंद होने के चलते चारों तरफ भीषण जाम लग गया। जिससे राहगीरों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ा। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस और जीआरपी ने युवक की शिनाख्त करने की कोशिश की लेकिन देर शाम तक पहचान नहीं हो सकी। इससे पहले भी शार्टकट के चक्कर में जाने जा चुकी हैं, लेकिन लोग रेलवे के नियमों को मानने को तैयार नहीं हैं।
नजीराबाद थानाक्षेत्र में स्थित कोकाकोला क्रासिंग पर शाम पांच बजे फर्रुखाबाद से आ रही छपरा एक्सप्रेस ट्रेन के लिए रेलवे फाटक बंद किए गए थे। ट्रेन 5:15 बजे आ गई, इससे पहले एक युवक बंद रेलवे क्रासिंग को नीचे से स्कूटी निकालकर पार करने लगा। इस दौरान ट्रेन पास आने पर लोगों ने शोर मचाकर मना भी किया लेकिन वह गाड़ी लेकर जल्दी ट्रैक पार करने में लग गया। ट्रेन की गति तेज होने के कारण वह अंदाजा नहीं लगा पाया और चपेट में आ गया। हादसे में वह करीब सौ मीटर तक स्कूटी समेत घसीटता चला गया। जिससे स्कूटी के कई टुकड़े हो गए और युवक की सांसे थम गई।
इस कारण ट्रेन 40 मिनट तक लाइन पर खड़ी रही। इस दौरान दोनों तरफ की क्रासिंग गेट बंद रहे। हादसा देख वहां मौजूद राहगीरों के होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची नजीराबाद पुलिस और जीआरपी ने स्कूटी की नंबर से पता लगाया तो गाड़ी किसी राजकुमार के नाम पर रजिस्टर्ड बताई गई। युवक ने आसमानी रंग की शर्ट और नीले रंग की पैंट पहनी है। नजीराबाद इंस्पेक्टर राजकेसर ने बताया कि स्कूटी नंबर के शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। बताया कि लापरवाही के कारण हादसा हुआ है। जाम के कारण एक घंटे तक लोग फंसे रहे।
