बाराबंकी: किशोरी को लेकर तांत्रिक हुआ फरार, पिता ने जताई अनहोनी की आशंका
देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। कोतवाली देवा क्षेत्र में एक तांत्रिक किशोरी को अपने जाल में फंसाकर फरार हो गया। तांत्रिक लंबे समय से भूत प्रेत भगाने के नाम पर लोगों को बहका रहा था। युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पिता ने थाना कोतवाली देवा में तहरीर देकर आरोप लगाया कि बाबा साईं मुजम्मिल अशरफ पुत्र साईं तौहीद अशरफ मोहल्ले में पिछले 6-7 महीनों से किराए पर रह रहा था और दुआ-ताबीज का काम करता था, वह उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।
पीड़ित पिता का कहना है कि आरोपी बाबा अक्सर उनकी बेटी से बातचीत करता था। वह खुद को बड़ा तांत्रिक बताकर लोगों का भरोसा जीतने की कोशिश करता। शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजे आरोपी ने उनकी बेटी को बहकाया और कस्बे के ही रहने वाले सत्यम की कार में बैठाकर फरार हो गया।
पिता का कहना है कि उसकी बेटी को धोखे से भगाया गया है। उसके साथ अनहोनी हो सकती है। इस मामले में इंस्पेक्टर कोतवाली देवा अनिल कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है। आरोपी की तलाश जारी है। जल्द ही किशोरी बरामद कर ली जाएगी।
