Jaunpur: स्कूल में शिक्षक बच्चों से करवा रहा था यह काम, वीडियो वायरल होने पर बीएसए ने किया निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जौनपुर। यूपी के जौनपुर जिले में एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक का बच्चे से मालिश कराने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) डॉ. गोरखनाथ पटेल ने बताया कि जिले के बदलापुर विकासखंड स्थित कंपोजिट विद्यालय ऊदपुर गेल्हवा में एक शिक्षक द्वारा बच्चे से हाथ-पैर दबवाने का मामला संज्ञान में आया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सहायक अध्यापक अखिलेश कुमार सिंह का एक वीडियो सामने आया है। बीएसए ने कहा कि आरोपी शिक्षक स्कूली बच्चों से सेवा कराते नजर आता है। 

उन्होंने कहा कि वीडियो सामने आने के बाद मामले की जांच की गई और वीडियो की सत्यता का परीक्षण किया गया, जिसमें उक्त अध्यापक द्वारा बच्चों से सेवा करवाने का मामला पाया गया। बीएसए ने बताया कि जांच के बाद आरोपी अध्यापक को सेवा नियमावली के विपरीत आचरण का दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया गया है। मामले में स्थानीय अभिभावकों और ग्रामीणों ने भी घटना पर नाराजगी जताई थी।  

संबंधित समाचार