कासगंज: ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर समस्या निस्तारण में कासगंज फिर बना अव्वल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

कासगंज, अमृत विचार। समय-समय पर अपनी कार्यशैली को लेकर उत्तर प्रदेश में पहचान बनाने वाला कासगंज जिला एक बार फिर से नंबर वन हो गया है। समस्या निस्तारण में जिले को प्रदेश में पहला स्थान मिला है। इसको लेकर अधिकारी खुश हैं। डीएम ने अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

ई-डिस्ट्रिक्ट में जिलाधिकारी मेधा रूपम के मार्गदर्शन में जनपद को यह गौरव प्राप्त हुआ है। ऑनलाइन प्रमाण पत्रों के सबसे अधिक निस्तारण के साथ जनपद कासगंज उत्तर प्रदेश में ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से दी जा रही सेवाओं में अव्वल रहा। ई-डिस्ट्रिक्ट शासन की प्राथमिकता वाली योजना है जिसके माध्यम से जनसामान्य को अपने विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्राप्त होते हैं । जन सामान्य के कार्य में पारदर्शिता के लिए ऑनलाइन प्रमाण पत्रों के समय से जारी करने के लिए शासन में विभिन्न स्तर से लगातार निगरानी व समीक्षा की जाती है । ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अंशुल माहेश्वरी ने बताया कि जनपद कासगंज में माह फरवरी में कुल 18087 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 17959 आवेदनों को निस्तारित किया जा चुका है। शेष आवेदन माह के अंतिम दिनों में प्राप्त हुए हैं जो अभी जांच प्रक्रिया में हैं। 

ऑनलाइन आवेदनों के निस्तारण में 99.29 प्रतिशत निस्तारण के साथ जनपद कासगंज को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। फरवरी 2025 में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जिलाधिकारी मेधा रूपम और अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी मेहनत के लिए धन्यवाद दिया और आगे भी इसी समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। अंशुल माहेश्वरी ने बताया कि आवेदनों की नियमित समीक्षा की जाती है, ताकि किसी भी प्रकार की देरी न हो। 

ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से विभिन्न विभागों की सेवाएं जन सेवा केंद्रों से उपलब्ध कराई जा रही हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक जन सेवा केंद्र संचालित है, और नागरिक चाहें तो सीधे पोर्टल से भी आवेदन कर सकते हैं। इस तरह, जनपद कासगंज की टीम ने डिजिटल सेवाओं के माध्यम से फिर से और नागरिकों की कुशलता संतुष्टि के लिए एक मिसाल कायम की है।

संबंधित समाचार