Barabanki News : गोमती नदी में उतराता मिला लखनऊ के वृद्ध का शव, आधार कार्ड से हुई शिनाख्त, पीएम रिपोर्ट का इंतजार
Barabanki, Amrit Vichaar : लोनीकटरा थाना क्षेत्र से हाेकर निकली गोमती नदी में रविवार को एक वृद्ध का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर ग्रामीण एकत्र हुए, वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव से मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान की। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत जौरास गांव के पास गोमती नदी में रविवार की सुबह शव किनारे पड़ा देखा गया। गुजर रहे लोगों की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। वहीं कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, तब तक मृतक की पहचान नहीं हुई थी। पुलिस की जांच में मृतक की जेब से आधार कार्ड मिला।
जिसके अनुसार मृतक का नाम दयाराम (66) निवासी सुबंश खेड़ा मजरे बहरौली थाना नगराम लखनऊ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वृद्ध की मौत कैसे और कब हुई या उसके साथ कोई अनहोनी घटित हुई, इन सवालों का जवाब पीएम रिपोर्ट से ही मिल सकेगा। थानाध्यक्ष दौमित्र सेन रावत ने बताया कि शव पीएम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट से ही सही बात सामने आएगी।
यह भी पढ़ें-Gonda News: घनी आबादी से चमड़ा फैक्ट्री को हटाने की मांग, ग्रामीणों ने बुलंद की आवाज
