घाट से शव उठवाकर कराया पोस्टमार्टम; कानपुर में पति गुपचुप करने का जा रहा था अंतिम संस्कार, पिता ने...
पांच साल पहले किया था प्रेम विवाह, प्रसव के दौरान बिगड़ी थी हालत
कानपुर, अमृत विचार। डिलीवरी के बाद जच्चा-बच्चा की हालत बिगड़ गई। दोनों की मौत के बाद पति गुपचुप अंतिम संस्कार करने जा रहा था। इसी बीच सूचना पाकर पिता ने पुलिस को खबर दी और घाट से शव उठवाकर पोस्टमार्टम भेजा।
पिता का कहना है कि बेटी के साथ कुछ गलत हुआ है, इसलिए सूचना नहीं दी गई। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बिधनू के छोटी बकौली निवासी राम मिलन की 27 वर्षीय पत्नी रिया उर्फ प्रिया गर्भवती थीं। रिया की दो बेटियां हैं। प्रसव पीड़ा पर पति ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां 19 फरवरी को उसने बच्ची को जन्म दिया। उसके जच्चा-बच्चा की हालत बिगड़ गई। बच्ची की मौत के बाद परिजन रिया को उर्सला, फिर हैलट ले गए।
जहां शनिवार रात उसकी भी मौत हो गई। रविवार को राम मिलन क्षेत्र में बरनाव के पास घाट पर अंतिम संस्कार करने पहुंचे, तभी रिया के पिता भेलसा भीतरगांव निवासी शिव कुमार पुलिस व परिजनों संग पहुंच गए। आरोप लगाते हुए घाट से शव उठवाकर पोस्टमार्टम भिजवाया।
उन्होंने बताया कि बेटी के साथ कुछ तो गलत हुआ है। जिससे बगैर सूचना दिए गुपचुप शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा था। उन्होंने बताया की पांच साल पहले राम मिलन ने बेटी को घर से ले जाकर शादी की थी। बिधनू पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
