रायबरेलीः सवारियों से भरी ऑटो और डम्पर की भिड़ंत, चार की मौत, कई घायल
रायबरेली, अमृत विचार। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत तेज रफ्तार डम्पर और सवारियों से भरे ऑटो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं ऑटो में सवार एक बच्ची समेत आठ लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिनके प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी लालगंज ले जाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया है।
लालगंज कोतवाली क्षेत्र के एनएच 32 हाईवे में बरस गांव के पास उस वक्त हड़कंप मच गया। जब लालगंज की ओर जा रहे डम्पर और रायबरेली की ओर जा रहे सवारी भरे ऑटो की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि ऑटो सवार लालगंज के महेश नगर निवासी रजनीश पुत्र उमाशंकर सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वही एक दस वर्षीय बच्ची समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनके इलाज के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। खबर लिखे जाने तक मृतकों की शिनाख्त नही हों सकी है, पुलिस मृतकों के परिवार वालों की तलाश कर रही है। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार संजीव कुमार सिन्हा और क्षेत्राधिकारी लालगंज अनिल कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए।
.png)
प्रत्यक्षदर्शी राम कुमार ने बताया कि रायबरेली की तरफ से एक तेज रफ्तार डंपर ने लालगंज से सवारी भर कर जा रही ऑटो को सामने से टक्कर मार दी। जिसमें चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। वह 7 लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया है। ऑटो पर बैंड बाजा का सामान भी रखा हुआ था। जिससे यह लगता है कि बैठी हुई सवारी में कुछ लोग शादी विवाह का कार्यक्रम निपटा करके लौट रहे थे। अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया घटना दुःखद है अभियोग पंजीकृत कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ेः नगर निगम से नहीं मिलेगी भवन मानचित्र की NOC, जानें की अब कैसे होंगे आवेदन
