Bareilly: शहर में शराब होगी सस्ती! दो दिन बाद 31 मार्च तक मिलेगी किफायती दारू 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बृहस्पतिवार को 528 दुकानों के आवंटन के लिए संजय कम्युनिटी हॉल में होगी ई लॉटरी प्रक्रिया

बरेली, अमृत विचार। देसी और अंग्रेजी शराब की 528 दुकानों के आवंटन के लिए संजय कम्युनिटी हॉल में 6 मार्च को कड़ी सुरक्षा के बीच ई-लॉटरी प्रक्रिया होगी। जिला प्रशासन के मुताबिक नई दुकानों के आवंटन के बाद शराब को सस्ता बेचकर पुराना स्टॉक खत्म करने के लिए 31 मार्च तक का समय दिया जाएगा।

शराब दुकानों के ठेके के लिए 16 से 27 फरवरी तक चली आवेदन प्रकिया के दौरान 7500 लोगों ने आवेदन किए हैं। आबकारी विभाग को आवेदनों से ही करीब 40 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है।दुकानों का ई-लॉटरी से आवंटन होगा। इस दौरान कोई विवाद न हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है। संजय कम्युनिटी हाल में ई-लॉटरी प्रक्रिया के दौरान भारी भीड़ जुटने की संभावना के मद्देनजर पुलिस बल भी तैनात रहेगा। सोमवार को इस संबंध में आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह ने डीएम रविंद्र कुमार, बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए और आबकारी अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में जरूरी निर्देश जारी किए।

डीएम ने बताया कि 528 शराब दुकानों के लिए 7500 आवेदन आए हैं। 6 मार्च को शराब दुकानों के नए ठेके हो जाएंगे। नए ठेके होने के बाद पुराना स्टॉक समाप्त करने के लिए शराब सस्ती हाेगी। दुकान संचालक को स्टॉक खत्म करने के लिए 31 मार्च तक का समय दिया जाएगा। डीएम ने बताया कि नए ठेके के बाद होली पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाने के संंबंध में एसएसपी से वार्ता की गई है। जल्द दिन और रात में अभियान शुरू होगा।

इस बार दुकानों के आवंटन का नया नियम
सरकार के नए बदलाव से शराब विक्रेताओं को फायदा होगा, अब उन्हें बियर और अंग्रेजी शराब की अलग-अलग दुकानें नहीं लेनी होंगी। ग्राहकों के लिए भी यह नई व्यवस्था सुविधाजनक होगी, क्योंकि अब एक ही दुकान पर दोनों तरह की शराब उपलब्ध होगी। इस बार शराब व्यवसाय में रुचि रखने वालों ने बंपर आवेदन किए हैं।

 

संबंधित समाचार