Bareilly: अप्रैल तक चलने वाली चार चीनी मिलें पहली बार फरवरी और मार्च में ही बंद !
चार चीनी मिलों पर किसानों का 222 करोड़ का बकाया
बरेली, अमृत विचार। जिले में अप्रैल के अंत तक चलने वाली चीनी मिलें, इस बार फरवरी और मार्च में ही बंद हो गईं। अब तक चार मिलों में पेराई सत्र समाप्त हो गया है। अभी सिर्फ सेमीखेड़ा सहकारी मिल चल रही है जो 20 मार्च तक बंद हो जाएगी। इस बार पिछले सीजन की तुलना में करीब 40 फीसदी कम गन्ना पेराई रहने का अनुमान है।
जिला गन्ना अधिकारी यशपाल सिंह ने बताया कि जिले में इस बार बारिश और बाढ़ का असर गन्ना उत्पादन पर पड़ा है। इसी वजह से पहली बार फरवरी में ही चीनी मिल बंद होने लगीं। मीरगंज की धामपुर, बहेड़ी की केसर और फरीदपुर की द्वारिकेश के बाद नवाबगंज की ओसवाल मिल भी बंद हो गई हैं, जबकि पिछले साल 16 अप्रैल तक चीनी मिलें चली थीं।
उन्होंने बताया कि फरीदपुर की मिल ने किसानों का शत प्रतिशत 278 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है। बाकी चारों मिलों पर 222 करोड़ का बकाया है। अब सिर्फ सेमीखेड़ा चीनी मिल चल रही है। यहां भी किसान कम ही गन्ना लेकर पहुंच रहे हैं।
