कानपुर में राजमिस्त्री ने फांसी लगाकर दी जान: फंदे पर लटका शव देख बेटे के उड़े होश, परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इंकार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। बिधनू थानाक्षेत्र के अफजलपुर गांव में बीती देर रात राजमिस्त्री ने फांसी लगाकर जान दे दी। अगले दिन  सुबह खिड़की से झांककर परिजनों ने शव लटका देखा तो घटना की जानकारी हुई। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को बुलाकर शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। इसके साथ ही मामले की सूचना पुलिस को दी गई। 

जानकारी के अनुसार अफजलपुर गांव निवासी राजमिस्त्री 45 वर्षीय हरिशंकर उर्फ छोटे सोनकर मेहनत करके परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। ग्रामीणों के मुताबिक गांव में भागवत कथा चल रही है। सोमवार को राजगीर हरिशंकर अपने घर से करीब 200 मीटर दूरी में भागवत कथा सुनने गया था फिर देर शाम को घर वापस लौटा और देर रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था। 

मंगलवार सुबह देर तक सोकर नहीं उठा तो बेटे ने मकान की दूसरी मंजिल के कमरा की खिड़की से झांककर देखा तो हरिशंकर पंखा के कुंडा के सहारे रस्सी के फंदा से लटक रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। करीब 7 वर्ष पहले लंबी बीमारी के चलते मृतक की पत्नी की मौत हो चुकी थी। 

परिवार में बड़ी बेटी प्रिया की शादी हो चुकी हैं, छोटी बेटी नैना व एक बेटा निर्भय सोनकर है। परिजनों ने ग्राम प्रधान को बुलाकर पोस्टमार्टम से इंकार करते हुए अंतिम संस्कार करने की बात कही। थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि परिजनों ने शव के पोस्टमार्टम से इंकार करते हुए ग्राम प्रधान द्वारा लिखित सूचना मिली है।

ये भी पढ़े- लेबर रूम में ताला, पल्लेदारों का पेड़ रखवाला; कानपुर के कोपरगंज का CPC रेलवे गोदाम दुर्दशा का शिकार...

संबंधित समाचार