बदायूं : अपहरण करके फिरौती मांगने का वांछित आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

21 अक्टूबर को बहाने से हापुड़ बुलाकर दोनों किसानों को बंधक बनाकर मांगी थी फिरौती

उझानी, अमृत विचार। कोतवाली उझानी पुलिस ने फिरौती के लिए अपहरण करने में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। बदमाशों ने बहाने से दो किसानों को बुलाकर हापुड़ में अपहरण किया था। तीन दिन बाद पुलिस ने हापुड़ से दोनों किसानों को बरामद किया और एक बदमाश को मौके से पकड़ा था जबकि बाकी बदमाश फरार चल रहे थे।

कोतवाली उझानी क्षेत्र के गांव रोशन नगर निवासी किसान ओमप्रकाश पुत्र अंबासहाय और राजू सिंह पुत्र नवाब सिंह को 21 अक्टूबर 2024 को हापुड़ बुलाकर उनका अपहरण कर लिया गया था। जिला हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव चितौनी निवासी कमल ने ओमप्रकाश के एक रिश्तेदार अक्षय सिंह की मदद से खुद को एसओजी का दारोगा बताकर दोनों को बंधक बना लिया था। अगले दिन परिजनों को फोन करके फिरौती के पांच लाख रुपये मांगे। ओमप्रकाश के बेटे केतन पटेल ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने 24 अक्टूबर को हापुड़ से एक बदमाश मोनू त्यागी को गिरफ्तार किया था जबकि बाकी बदमाश फरार हो गए थे। पकड़े गए बदमाश ने अपने साथियों के नाम अक्षय कुमार, मोहित कुमार व कमल बताए थे। फिर पुलिस ने कमल को भी गिरफ्तार करके जेल भेजा। अब उझानी पुलिस ने मामले में वांछित चल रहे हापुड़ को मोहल्ला अर्जुन नगर की गली नंबर 8 निवासी अक्षय कुमार पुत्र मेघ सिंह को दिल्ली के थाना गाजीपुर क्षेत्र के मयूर बिहार के श्याम चौराहा से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक अपराध नरेश कुमार, हेड कांस्टेबिल देवेंद्र सिंह, कांस्टेबिल अतेंद्र कुमार व रोहित कुमार रहे।

ये भी पढ़ें - बदायूं: दावत में जा रहे बाइक सवार को कैंटर ने मारी टक्कर, युवक की मौत

संबंधित समाचार