कानपुर में सड़क हादसे में पीतल नगरी डिपो के RM ऑफिस के बाबू गजेन्द्र शांडिल्य की मौत; जालौन का रहने वाले दोस्त थे...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। जनपद कानपुर के बिल्हौर में बांगरमऊ तिराहे पर तड़के बड़ा हादसा हो गया। जिसमें चालक को झपकी आने से मुरादाबाद से कानपुर जा रही रोडवेज बस डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में मुरादाबाद डिपो में बाबू पद पर तैनात जालौन निवासी 28 वर्षीय गजेंद्र कुमार की मौत हो गई। जबकि बरेली के मनौना धाम के 38 वर्षीय रिंकू और मुरादाबाद के संदलीपुर गांव के 39 वर्षीय योगेश कुमार घायल हो गए।

हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से तीनों घायल को तुरंत अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद गजेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल रिंकू और योगेश कुमार को बेहतर इलाज के लिए कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया।पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया। परिजनों के पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। गजेंद्र की मौत से मुरादाबाद रोडवेज कर्मचारियों ने शोक लहर दौड़ गई है। मृतक जिला जालौन के देव गांव का रहने वाला था।

ये भी पढ़ें- Security review meeting : भाईचारे और सौहार्दपूर्वक मनाया जाए पर्व, होली और गंगामेला में बरती जाए सुरक्षा 

संबंधित समाचार