झांसी पहुंची टीम, अवनीश दीक्षित के साथी हरेंद्र मसीह और उसकी पत्नी की सवा करोड़ की संपत्ति कुर्क...मुनादी भी कराई गई
कानपुर, अमृत विचार। सिविल लाइंस में मैरी एंड मैरीमैन कंपाउंड की जमीन कब्जाने के मामले में मंगलवार को कानपुर कमिश्नरेट पुलिस झांसी पहुंची। यहां गैंगस्टर व मास्टरमाइंड हरेंद्र मसीह और उसकी पत्नी संगीता मसीह की सवा करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई। पुलिस ने झांसी और ललितपुर में हरेंद्र और उसकी पत्नी के नाम पर 7.7 करोड़ रुपये की संपत्ति चिन्हित की है। अब आगे की संपत्ति पर भी कार्रवाई की जा रही है।
सिविल लाइंस स्थित एक हजार करोड़ की नजूल की जमीन पर कब्जे के प्रयास में लेखपाल विपिन कुमार ने 28 जुलाई 2024 को कानपु प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित, हरेंद्र मसीह समेत 33 लोगों के विरुद्ध कोतवाली थाने में मुकदमा कराया था। सैमुअल गुरुदेव की ओर से भी अवनीश व हरेंद्र समेत 37 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
इसके बाद अवनीश का गैंग इंटर रेंज गैंग के रूप में पंजीकृत किया गया। गैंग लीडर अवनीश दीक्षित, हरेंद्र के साथ ही करीब दर्जन भर लोग शामिल हैं। जिनकी संपत्तियां कुर्क की जा रही हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को कोतवाली इंस्पेक्टर जगदीश पांडेय, किदवई नगर इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार राम के साथ झांसी के झोकनबाग सिविल लाइंस पहुंचे। नायब तहसीलदार सदर मुकेश कुमार की मौजूदगी में तीन टुकड़ों में करीब 1800 वर्गमीटर भूमि को कुर्क कर लिया गया।
नायब तहसीलदार सदर ने बताया कि कानपुर की कोर्ट में चल रहे समाज विरोधी अधिनियम 1986 की धारा 14 के तहत कुर्की की कार्रवाई की गई है। इससे पहले आसपास मुनादी कराई गई। गैंग लीडर अवनीश दीक्षित के करीब चार करोड़ कीमत के आलीशान मकान को पुलिस पहले ही कुर्क कर चुकी है।
इसके साथ ही गैंग में शामिल 14 सदस्यों की संपत्तियों को चिन्हित किया गया है। चार लोगों के पास कुछ नहीं मिला जबकि आठ सदस्यों के पास वाहन होने की जानकारी मिली है। नरवल और सदर तहसील से भी संपत्तियों का ब्योरा जुटाया जा रहा है। इसके लिए पत्र भेजा गया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि हरेंद्र और उसकी पत्नी संगीता की और भी संपत्तियां हैं जिन्हें जल्द ही कुर्क किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- कानपुर में सड़क हादसे में पीतल नगरी डिपो के RM ऑफिस के बाबू गजेन्द्र शांडिल्य की मौत; जालौन का रहने वाले दोस्त थे...
