Amethi incident : एयरपोर्ट से लौट रहे थे घर, डीसीएम ने सामने से मार दी कार में टक्कर
Amrit Vichar, Amethi: रायबरेली-सुल्तानपुर राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया। डीसीएम और कार की आमने-सामने की भिड़ंत में कार पलट गई, जिससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उधर, दुर्घटना के बाद डीसीएम चालक फरार हो गया।
घटनाक्रम, जायस कोतवाली क्षेत्र स्थित राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान बहादुरपुर के सामने का है। नसीराबाद थाना क्षेत्र के बरखुरदार गांव के रहने वाले सरताज, शीलू दो अन्य लोगों के साथ अपने एक रिश्तेदार को लखनऊ एयरपोर्ट को छोड़ने गए थे। लखनऊ से वापसी के दौरान एक्सीडेंट हो गया।
दरअसल, सामने आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने मारुति कार से सीधे जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मारुति पलट गई। चीखपुकार के बीच स्थानीय लोग मदद को आगे आए। पुलिस और परिजनों को खबर दी गई। इसके बाद यहां से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस के मुताबिक डीसीएम चालक को छपकी आने से ये हादसा हुआ है। थाना प्रभारी निरीक्षक रवि सिंह ने कहा कि कार सवार घायलों को रायबरेली के लिए रेफर किया गया है। जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें- सपा नेता हत्याकांड : सपा बूथ अध्यक्ष की हत्या में शामिल दो हत्यारोपी गिरफ्तार, 24 घंटे के भीतर पुलिस ने किया पर्दाफाश
