Kanpur: मसीही समाज के 40 दिन के रोजे आज से शुरू, चर्चों में विशेष प्रार्थना की तैयारियां

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। बुधवार 5 मार्च से मसीही समाज के 40 दिन के रोजे शुरु हो गए। इस अवसर पर मसीही समाज के लोग चर्चों में विशेष प्रार्थना करेंगे और गरीबों की मदद करेंगे।

न्यू लाइफ चर्च के पादरी डायमंड यूसुफ ने ने बताया कि उपवास के इन 40 दिनों में मसीह समाज के लोग भोर में उठते हैं और जल पान ग्रहण करते हैं। दिनभर कुछ नहीं खाते पीते और शाम को प्रार्थना के साथ भजन कीर्तन करते हुए अन्न जल ग्रहण करते हैं। पादरी ने बताया कि मसीह समाज के 40 रोजे (उपवास) की शुरुआत हमेशा बुधवार से ऐश वेडनेसडे के दिन से होती हैं जिसकी समाप्ति गुड फ्राइडे के दिन होती है। 

मसीही समाज के लोग 40 दिनों तक इसी प्रकार रोजा रखते हैं। इस दौरान गरीबों की खूब मदद करते, अच्छे कार्य करते हैं। भूखों को खाना खिलाते हैं। पादरी डायमंड युसूफ बताते हैं कि इन 40 दिनों में मसीह समाज को उपवास रखना पवित्र बाइबिल की शिक्षा के आधार पर कोई जरूरी आज्ञा नहीं है। ये मनुष्य की इच्छा पर निर्भर करता है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: होली आते ही शुरू हुआ मिलावट का खेल, पापड़ और कचरी में मिली रंग की अधिकता, खाद्य सुरक्षा टीम ने किया सीज

 

संबंधित समाचार