आउटसोर्सिंग कर्मियों के लिए खुशखबरी: बिचौलियों से मिलेगी मुक्ति, सीधे खाते में जाएगी कमाई, सीएम योगी ने बनाया यह प्लान
लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधानसभा में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को लेकर एक और बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी ने कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मियों को शोषण से मुक्ति दिलान के किए निगम का गठन किया जाएगा। विधानमंडल के बजट सत्र के नौवें दिन विधानसभा में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने वित्त वर्ष 2025-26 के सामान्य बजट पर चर्चा में नेता प्रतिपक्ष मता प्रसाद पांडेय के सवालों का जवाब देते हुए यह बात कही।
सीएम योगी ने कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मियों को शोषण से मुक्त करने के लिए सरकार एक नई व्यवस्था लागू करेगी। इसके तहत एक विशेष आउटसोर्सिंग निगम बनाया जाएगा, जिससे कर्मचारियों का वेतन सीधे उनके खाते में जाएगा। इससे बिचौलियों की भूमिका समाप्त होगी और कर्मियों को समय पर वेतन मिलेगा।
BC सखी योजना से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास
मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि BC सखी योजना के अंतर्गत 39,556 BC सखियों द्वारा अब तक 31,103 करोड़ रुपये से अधिक का वित्तीय लेन-देन किया गया है, जिससे 84.38 करोड़ रुपये का लाभांश अर्जित किया गया है। यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।
लखपति महिला योजना से लाखों महिलाओं को मिला फायदा
लखपति महिला योजना के तहत 31 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को चिन्हित किया गया है। इनमें से 2 लाख से अधिक महिलाएं पहले ही लखपति की श्रेणी में आ चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभा रही है।
रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना का ऐलान
प्रदेश की मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना शुरू की जा रही है। इस योजना के तहत उन छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी, जिन्होंने अपनी पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस योजना का उद्देश्य लड़कियों को शिक्षा के लिए प्रेरित करना और उनकी सुविधा बढ़ाना है।
यह भी पढ़ें:-बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकी UP के कौशांबी से गिरफ्तार, 3 हैंड ग्रेनेड 2 डेटोनेटर और 13 कारतूस बरामद
