बदायूं: पालिका परिसर में सफाईकर्मियों का हंगामा, जल्द मांगों को पूरा करने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

सहसवान, अमृत विचार : स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ के कर्मचारियों ने मांगे पूरी न होने पर बुधवार को नगर पालिका प्रांगण में हंगामा किया। अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर जल्द मांगों को पूरा करने की मांग की।

ज्ञापन में बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से उनकी मांगों का समाधान नहीं हो सका। सफाई कर्मियों ने एनपीएस अकाउंट खुलवा कर निर्धारित अंशदान जमा करने, कटौती का साक्ष्य सहित विवरण उपलब्ध कराने और पूर्व में आवंटित संगठन कार्यालय उपलब्ध कराने की मांग की।

नियम अनुसार चयनमान वेतन लगाने, एरियर का भुगतान करने, संबंधित सफाई नायकों उपस्थिति पंजिका की प्रति उपलब्ध कराने और नगर की जनसंख्या मानक के अनुसार ठेका कर्मचारियों की पूर्ति करने की मांग की। इस मौके पर अजय मुखर्जी, हरीश लाल, रविंद्र कुमार, एक्शन लाल, सिबतेन अली, नीरज कुमार, दीपक चौहान, महेश कुमार, आनंद कुमार, दिनेश, चंद्रपाल, सोनपाल, करन, रामू,राजेंद्र, भूरे, नरेश, सुशील कुमार, आकाश पुत्तन यदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- बदायूं : प्रयागराज के त्रिवेण संगम से लाए गए गंगा जल का हुआ वितरण

संबंधित समाचार