शाहजहांपुर: सांड ने किया वृद्धा महिला पर हमला, मौत से परिवार में मचा कोहराम
तिलहर, अमृत विचार: सांड के हमले में सोमवार देर शाम घायल वृद्धा की बुधवार सुबह मौत हो गई। सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया।
ग्राम सुनौरा अजमतपुर निवासी वृद्धा विनीता (60) घर के बाहर बैठी थी, तभी अचानक सांड उनपर हमलावर हो गया। गंभीर घायल अवस्था में सीएचसी लाया गया। जहां गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया। हालात ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें तत्काल बरेली इलाज के लिए रेफर किया गया। वहां पर भी जवाब देने पर उन्हें घर वापस लाया गया। बुधवार सुबह करीब 3:00 बजे उनकी मौत हो गई
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: दूसरे समुदाय की युवती से प्रेम विवाह, बदले में युवक की बहन का अपहरण
