जनता दर्शन: मुख्यमंत्री योगी ने सुनी 250 लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिया यह निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में “जनता दर्शन” में करीब 250 लोगों की समस्याएं सुनी। यहां जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने का निर्देश दिया। 

बातचीत के दौरान, एक महिला ने अपने परिवार के एक सदस्य के इलाज के लिए वित्तीय सहायता मांगी जिस पर मुख्यमंत्री ने उसे इलाज का अनुमानित खर्च का ब्यौरा लाने को कहा और आश्वासन दिया कि सरकार उनका आवश्यक सहयोग करेगी। मुख्यमंत्री ने फरियादियों से आवेदन लेकर उन्हें अधिकारियों को दिया और साथ ही अधिकारियों को अनुमान प्रक्रिया तेजी से पूरी कर उसे समय पर सरकार के पास भेजने को कहा। 

जनकल्याण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनता की शिकायतों का निस्तारण उनकी शीर्ष प्राथमिकता है और उन्होंने अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने को कहा।  

यह भी पढ़ें:-आउटसोर्सिंग कर्मियों के लिए खुशखबरी: बिचौलियों से मिलेगी मुक्ति, सीधे खाते में जाएगी कमाई, सीएम योगी ने बनाया यह प्लान

संबंधित समाचार