UP Board Exam: कानपुर के 4 परीक्षा केंद्रों में रहा सिर्फ एक-एक परीक्षार्थी, ड्यूटी में लगे 10 से 12 शिक्षक व कर्मचारी
कानपुर, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा में 4 परीक्षा केंद्र ऐसे रहे जहां पूरे केंद्र में सिर्फ एक परीक्षार्थी ने ही परीक्षा दी। नियम के तहत इन परीक्षा केंद्रों में 10 से 12 शिक्षक कर्मचारी ड्यूटी पर लगाए गए। इनमें केंद्र व्यवस्थापक से लेकर सुरक्षा कर्मी तक शामिल रहे।
पहली पाली में मारवाड़ी इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र में एक परीक्षार्थी पर 8 कर्मचारी, जीजीआईसी घाटमपुर में एक परीक्षार्थियों पर 11 लोगों ने ड्यूटी की। इसी तरह चाचा नेहरू इंटर कॉलेज में एक परीक्षार्थी पर 9 व आरपीपी इंटर कॉलेज टिकरा में एक परीक्षार्थी पर 13 लोग नियम के तहत ड्यूटी पर लगे। पहली पाली में हाई स्कूल मानव विज्ञान, इंटर की परीक्षा में परीक्षार्थियों ने उर्दू, पंजाबी, कन्नड़ और सिंधी भाषा के प्रश्न पत्रों को हल किया। हाई स्कूल की परीक्षा में मानव विज्ञान के सिर्फ एक छात्र को परीक्षा देनी थी वह भी अनुपस्थित रहा। दूसरी पाली में हाई स्कूल के सिर्फ एक छात्र ने परीक्षा दी। इंटर के इतिहास विषय के प्रश्न पत्र को 1706 में से 1623 परीक्षार्थी शामिल हुए।
विभिन्न जिलों में परीक्षार्थी के स्थान पर साल्वर पेपर देते हुए पकड़े गए हैं। आने वाले दिनों में भौतिक, रसायन, सामाजिक विज्ञान, भूगोल सहित अन्य मुख्य विषयों की परीक्षाएं होनी हैं। ऐसे में डीआईओएस ने जिले के केंद्रों में पहचान सत्यापन में सख्ती बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को 12वीं कक्षा में इतिहास विषय की परीक्षा में गेट पर विद्यार्थियों के 11वीं के पंजीयन पत्र और प्रवेश पत्र से फोटो सत्यापन करने के बाद ही प्रवेश दिया गया।
