लखीमपुर खीरी : गन्ना भरे ट्रक से कुचलकर पैदल जा रहे युवक की मौत, कुकरा चौराहा पर हुआ हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

भीरा, अमृत विचार। पलिया की तरफ से गन्ना भरकर आ रहे ट्रक ने पैदल जा रहे एक युवक को कुकरा चौराहा के पास कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक मौके पर छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हादसा गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे हुआ। थाना भीरा क्षेत्र के हांव हट्टी टांडा निवासी भूपेंद्र सिंह (30) भीरा-पलिया हाईवे के किनारे पैदल भीरा बाजार जा रहा था। भीरा के कुकरा चौराहा पर पलिया की तरफ से गन्ना भरकर आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। ट्रक के पहिए के नीचे आने से उसकी कुलकर मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक मौके पर छोड़कर भाग निकला। मौके पर तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। आसपास के लोगों ने हादसे की खबर पुलिस को दी। निरीक्षक अपराध उदयभान यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव की पहचान कराने के बाद खबर उसके परिजनों को दी। मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। शव देख उनमें चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। निरीक्षक अपराध ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: TVS एजेंसी पर सर्विस कराने आए युवकों ने मैनेजर के घोंपा चाकू, जानें मामला

संबंधित समाचार