कासगंज: अगवा किशोरी के बयान बदलवाने का सीओ पर लगा आरोप, कार्रवाई की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार: सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र में एक किशोरी को अगवा कर छोटी बेटी की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया। पीड़िता के परिजनों ने पटियाली सीओ पर किशोरी के साथ मारपीट कर बयान बदलवाने का आरोप लगाया है। इसको लेकर आजाद समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में परिजनों से वार्ता की गई और एसपी कार्यालय में एसपी से मुलाकात कर आरोपी सीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। वहीं, कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।

सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के गांव नगला हंसी में 23 फरवरी को गांव के ही भगवान सिंह की 17 वर्षीय बड़ी बेटी को अगवा कर लिया गया था, जबकि 16 वर्षीय छोटी बेटी संगम की हत्या कर शव को चारपाई पर डालकर आरोपी फरार हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने बबलू और रवि को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया था, जबकि सात आरोपी अभी भी फरार हैं। आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चितोड़ ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और एसपी कार्यालय में एसपी अंकिता सिंह से मिलकर आरोपी सीओ पटियाली पर गंभीर आरोप लगाए।

उनका कहना है कि सीओ पटियाली आरके पांडेय ने किशोरी को बरामद कर उसके साथ मारपीट की और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बयान बदलवाए। उन्होंने सीओ पर कार्रवाई की मांग करते हुए जांच को किसी अन्य सर्किल क्षेत्र के सीओ से कराए जाने की मांग की है। एसपी ने पीड़ित परिजनों को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान चौधरी महेंद्र सिंह (पूर्व विधायक, राष्ट्रीय कोर कमेटी अध्यक्ष), सुनील, महेश चंद्र, राम गोपाल, गुफरान सहित कई लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- कासगंज: 194 शराब और भांग की दुकानों का लॉटरी के तहत हुआ आवंटन, 11 करोड़ का मिला राजस्व

संबंधित समाचार