लखीमपुर खीरी : सलाखों के पीछे रहकर की तैयारी पास की पीसीएस प्री की परीक्षा
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। सलाखों के पीछे रहकर भी गोला के रितिक गुप्ता ने हार नहीं मानी और पढ़ाई जारी रखी। उन्होंने जेल में रहते हुए भी पीसीएस प्री की परीक्षा पास कर ली है। इससे उसके परिवार में खुशी है। साथ ही वह बंदियों के लिए भी प्रेरणा के स्रोत बने हैं।
गोला निवासी रितिक गुप्ता की वर्ष 2016 में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा के प्रबंधक के पद पर तैनाती हुई थी। नौकरी मिलने के बाद उनका विवाह हुआ। दंपति जीवन काफी खुशहाल चल रहा था। वह पीसीएस की तैयारी भी काफी लगन के साथ कर रहे थे, लेकिन अप्रैल 2021 में हुई एक घटना ने उनके सपनों पर ग्रहण लगा दिया। दरअसल सिलिंडर में आग लगने से उनकी पत्नी की झुलसकर मौत हो गई थी। ससुरालवालों ने उन पर दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने रितिक गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तब से रितिक गुप्ता जिला कारागार में निरुद्ध हैं, लेकिन उन्होंने पढ़ाई नहीं छोड़ी और अपने हौसले को बरकरार रखते हुए सलाखों के पीछे भी सात से आठ घंटे पढ़ाई करते रहे। नतीजतन उन्होंने पीसीएस प्री की परीक्षा पास की है। उनकी तैयारी में जेल प्रशासन ने भी पूरी मदद की। जेलर हरबंश पांडेय ने बताया कि रितिक बैरक में रहकर भी पढ़ाई पर ध्यान देता था। इसमें जेल प्रशासन ने भी उसकी पूरी मदद की है। उसने पीसीएस प्री परीक्षा उत्तीर्ण की है। इससे उसके साथी बंदियों में भी खुशी का माहौल है
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : लखनऊ से पकड़ा गया बाघ दुधवा में छोड़ा, पिंजड़े से निकलते ही भागा जंगल में हुआ लापता
