लखीमपुर खीरी : जानलेवा हमले में एक नामजद तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
थाना फरधान में दर्ज हुआ केस, परीक्षा देकर लौट रहा था छात्र
बेहजम, अमृत विचार। परीक्षा देकर कॉलेज से बाहर निकले छात्र की पिटाई कर गोली मारकर घायल करने के मामले में थाना फरधान पुलिस ने छात्र के पिता की तहरीर पर एक आरोपी को नामजद कर तीन अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।
थाना नीमगांव के गांव नजीमाबाद निवासी छात्र के पिता विनोद कुमार सिंह ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि उनका पुत्र अभय प्रताप सिंह (17) गुरुवार को परीक्षा देने के लिए थाना फरधान के गांव जनता इँटर कॉलेज सिसावा कलां गया था। परीक्षा देकर जब वह बाहर निकला तो देखा कि थाना नीमगांव के गांव बरगदिया निवासी आदित्य वर्मा अपने तीन अन्य अज्ञात साथियों के साथ खड़े थे। उनका बेटा जब घर आने के लिए चला तो आरोपियों ने करीब 5.15 पर उसे रोक लिया और उसकी पिटाई करने लगे। हमलावरों में से किसी ने तमंचा निकालकर उनके बेटे को गोली मार दी। गोली अभय प्रताप सिंह के की हथेली में जा धंसी थी, जिससे वह घायल हो गया। बाद में आदित्य ने सद्दाम निवासी माझा को वीडियो कॉल की और कहा कि इनसे माफी मांगो। इसी बीच आरोपियों के चंगुल से किसी तरह से छूटा अभय प्रताप सिंह थाना नीमगांव पहुंचा और पूरी बात बताई। छात्र के पिता का कहना है कि करीब दो वर्ष पहले उनके बेटे की आदित्य और सद्दाम से लड़ाई हुई थी। इसी रंजिशन में आरोपियों ने उसके बेटे की जान लेने की कोशिश की है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: पिता की पिटाई से आहत युवक ने की आत्महत्या, परिवार में छाया मातम
