लखीमपुर खीरी : खेतों की तरफ गई युवती का पेड़ पर लटका मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

परिवार वालों ने जताई हत्या की आशंका

खमरिया, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की देर शाम शौच करने खेतों की तरफ गई एक युवती की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसका शव गांव के बाहर एक पेड़ से लटका पाया गया। इससे उसके परिवार में चीख पुकार मच गई। परिजनों ने हत्या कर शव लटकाए जाने की आशंका जताई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

गांव चौरा निवासी जोद्धी ने बताया कि उनकी पुत्री फूलमती (20) गुरुवार की देर शाम करीब आठ बजे शौच करने के लिए खेतों की तरफ गई थी, लेकिन जब वह काफी देर तक घर वापस नहीं है। इस पर  परिवार वालों को चिंता हुई। परेशान परिवार वाले उसकी खोजबीन करने लगे। तलाश के दौरान उनकी पुत्री का शव गांव के बाहर एक पेड़ से लटका बरामद हुआ। शव देख परिवार वालों में चीख पुकार मच गई। तमाम ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव नीचे उतारकर  पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के पिता ने पुत्री की हत्या कर शव लटकाए जाने की आशंका जाहिर की है। प्रभारी निरीक्षक ओपी राय ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत की सही वजह पता चल सकेगी। अभी परिवार वालों ने कोई  तहरीर नहीं दी है। यदि कोई  आरोपित तहरीर आती है तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस  हर पहलुओं पर अपनी जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : जानलेवा हमले में एक नामजद तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार