Chitrakoot: 102 नंबर एंबुलेंस में तैनात युवती की संदिग्ध अवस्था में मौत, ट्रेन से कटा मिला शव, परिजन बोले- हत्या की गई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

चित्रकूट, अमृत विचार। 102 नंबर एंबुलेंस में तैनात महिला ईएमटी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। उसका शव गुरुवार रात चित्रकूटधाम कर्वी रेलवे स्टेशन में ओवर ब्रिज के पास पड़ा मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

जानकारी के मुताबिक, बांदा जिले के जसपुरा थानांतर्गत गड़रिया गांव निवासी राम सिंह की बेटी गोल्डी यादव (22) चित्रकूट में 102 एंबुलेंस में इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) पद पर कार्यरत थी। गुरुवार रात लगभग साढ़े नौ बजे उसका शव क्षत विक्षत अवस्था में ओवर ब्रिज के नीचे पटरियों पर पड़ा मिला। गोल्डी के चाचा राजेश कुमार यादव ने बताया कि गुरुवार की शाम छह बजे तक उसने ड्यूटी की थी और इसके बाद बस स्टैंड के पास अपने किराये के कमरे में चली गई थी। रात में दस बजे जीआरपी से सूचना मिली कि उसका शव ओवरब्रिज के नीचे पड़ा मिला है। 

उन्होंने कहा कि गोल्डी खुशमिजाज बच्ची थी और आत्महत्या करने की कोई वजह नहीं थी। आशंका जताई कि उसने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या साजिश रचकर की गई है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कुछ लोग शामिल हो सकते हैं। आशंका जताई कि हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। जीआरपी थाना प्रभारी अजय कुमार भदौरिया ने बताया कि उनके पास रात में रेलवे का मेमो आया था कि पुल के पास किसी युवती का शव पड़ा है। बताया कि फिलहाल किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है।

यह भी पढ़ें- कानपुर के इस इलाके से हटेंगे चट्टे... महापौर ने सुनीं लोगों की समस्याएं, बोलीं- चट्टा संचालकों पर होगी कठोर कार्रवाई

 

संबंधित समाचार