कानपुर के इस इलाके से हटेंगे चट्टे... महापौर ने सुनीं लोगों की समस्याएं, बोलीं- चट्टा संचालकों पर होगी कठोर कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। महापौर प्रमिला पांडेय ने शुक्रवार को वार्ड 61 रामलीला पार्क स्वरूप नगर में शिविर लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। क्षेत्रीय जनता ने बताया कि खैराबाद हास्पिटल वाली गली के पास अवैध चट्टा संचालित है। जिसके कारण आस-पास जानवर का मलमूत्र गलियों व नालियों में बह रहा है।  हमेशा गंदगी की वजह से क्षेत्र में महामारी फैलने की संम्भावना रहती है। महापौर ने क्षेत्रीय नागरिकों को आश्वासन दिया कि जल्द स्वरूप नगर को चट्टे से मुक्ति मिलेगी। चट्टा संचालकों पर कठोर कार्रवाई होगी। इस दौरान जलकल एवं उद्यान से संबंधित समस्याएं आईं। 

महापौर ने अधिशासी अभियन्ता जलकल एवं उद्यान अधिकारी को शिकायतों को तत्काल दूर करने के आदेश दिए। महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम में कुल 10 समस्याएं आईं, जिसमें 4 का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। दूसरा शिविर वार्ड 42 परमट चौकी के पास लगा। क्षेत्रीय लोगों ने महापौर को बताया कि यहां सफाई के लिए कोई भी कर्मचारी नहीं आता है। जिसपर महापौर ने जेडएसओ 4 को मौके पर सफाई के आदेश दिए। महापौर ने कहा की अब अगर शिकायत आई तो कार्रवाई निश्चित है। महापौर आपके वार्ड में कुल 15 समस्याएं आईं जिसमें 5 का मौके पर निस्तारण करा दिया गया।

यह भी पढ़ें- Kanpur में शिक्षक से साइबर ठगी: शेयर मार्केट से मोटी कमाई का दिया झांसा, हड़पे लाखों रुपये, ऐसे बनाया शिकार...

 

संबंधित समाचार