Kanpur: साहब! बेटा होने के बाद पति ने छोड़ा, अब दे रहा धमकी, बच्चा गोद में लेकर थाने पहुंची महिला, लगाई न्याय की गुहार
कानपुर, अमृत विचार। साहब मुझे व बच्चे को छोड़ पति गालियां व धमकी दे रहा है। तीन वर्षों से युवक अपनी पत्नी बनाकर रह रहा था। बेटा हो जाने के बाद अब गाली गलौज करते हुए संबंध खत्म करने की बात कह रहा है। यह आरोप गोद में बच्चा लेकर रावतपुर थाने पहुंची महिला ने अपने तथाकथित पति पर लगाए हैं।
मूल रूप से बांगरमऊ उन्नाव निवासी कंचन के मुताबिक तीन वर्ष पहले उसकी मुलाकात बिठूर के मकसूदाबाद निवासी ऋषभ शुक्ला से हुई थी। ऋषभ उसे लेकर रावतपुर में किराए पर कमरा लेकर रहने लगा। एक वर्ष पहले उसने एक बेटे को जन्म दिया।
आरोप है कि जिसके बाद ऋषभ अक्सर घर ना कर रैना मार्केट स्थित अपनी पंचर की दुकान पर ही सो जाता था। इतना ही नहीं धीरे-धीरे ऋषभ उनसे दूरी बनाने लगा। जिसका विरोध करने पर ऋषभ ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी तक दे डाली। रावतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर विधिक करवाई की जा रही है।
