UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल, 2 IAS अफसरों का ट्रांसफर, डॉ. पूजा गुप्ता के लिए जारी आदेश निरस्त

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों के स्थानांतरण का सिलसिला जारी है। हाल ही में कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों का तबादला हुआ था। शुक्रवार को एक बार फिर दो आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया, वहीं एक आईएएस अधिकारी का ट्रांसफर पहले हो चुका था, जिसे निरस्त किया गया है।

बताया जा रहा है कि आईएएस अधिकारी डॉ. पूजा गुप्ता का ट्रांसफर निरस्त किया गया है। डॉ. पूजा गुप्ता वर्तमान में गाजियाबाद में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत हैं। इस आदेश के बाद डॉ. पूजा गुप्ता गाजियाबाद में ही अपने पद पर बनी रहेंगी।

वहीं जिन दो आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है, उनमें आईएएस राम केवल और आईएएस आर. जगत साईं का नाम शामिल है। राम केवल को सचिव राजस्व विभाग के पद पर तैनात किया गया है और आर. जगत साईं को चंदौली का सीडीओ बनाया गया है।

यह भी पढ़ें : SC : अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से राहत, गैंगस्टर अधिनियम मामले में मिली अंतरिम जमानत

संबंधित समाचार