गोंडा: सड़क हादसे में 40 वर्षीय युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

करनैलगंज/गोंडा, अमृत विचार। करनैलगंज-परसपुर मार्ग पर बेलमत्थर के पास सड़क हादसे में पाण्डेयचौरा के शिवलाल पुरवा निवासी 40 वर्षीय गौरीशंकर मिश्रा की मौत हो गई। हादसे में उनके असामयिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है।

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर शाम गौरी शंकर करनैलगंज बाजार से ई-रिक्शा पर बैठकर अपने घर जा रहे थे। वह बेलमत्थर के निकट पहलीपुरवा मोड़ के पास ई-रिक्शा से उतर कर जैसे ही अपने गांव के सम्पर्क मार्ग की ओर बढ़े तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया। 

हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें करनैलगंज के निजी अस्पताल ले जाया गया जहां स्थिति नाजुक देख चिकित्सक ने गोंडा रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। गौरी शंकर मिश्रा बेहद मिलनसार व्यक्ति थे उनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें:-गोंडा: मेहंदी के रंग मिटने से पहले नवविवाहिता का उजड़ा सुहाग, पिता-पुत्र की सड़क हादसे में मौत, 5 दिन पहले हुई थी शादी, परिजनों में कोहराम

 

संबंधित समाचार