बहराइच: दो मित्रों को चोरी की सात बाइक संग पुलिस ने किया गिरफ्तार, दूसरे जिले में करते थे बिक्री

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बहराइच, अमृत विचार। दरगाह थाने की पुलिस ने दो मित्रों को चोरी की सात बाइक संग गिरफ्तार किया। दोनों के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। जबकि बरामद बाइकों को सीज कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, दोनों अपराधी आपस में मित्र हैं। 

दरगाह थाना क्षेत्र के अलावा शहर में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। इसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने पुलिस को घटना के खुलासे का निर्देश दिया था। अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ने बताया कि थानाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार शाम सात बजे पहाड़ा फक्कड़ मार्ग निकट सिटी मांटेसरी स्कूल के पास दबिश दी। 

यहां से पुलिस टीम ने दरगाह थाना क्षेत्र के इमामगंज निवासी मोहम्मद अफाक पुत्र मोहम्मद इब्राहीम और अनस बाबू पुत्र राजू निवासी नूरुद्दीन चक को चोरी की सात बाइक संग गिरफ्तार किया। बरामद सभी बाइक को सीज कर दिया गया है। जबकि अभियुक्तों के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि दोनों अभियुक्त आपस में मित्र हैं। जिले में बाइक चोरी कर दूसरे जनपद में बिक्री करते थे। दोनों के विरुद्ध पहले से भी कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें- गुजरात: BJP के लिए काम करने वाले कांग्रेस नेताओं को छांटने की जरूरत, जानिए ऐसा क्यों बोले राहुल गांधी

संबंधित समाचार