Agniveer Recruitment: युवाओं के लिए खुशखबरा, अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 11 मार्च से होगा शुरू, यहां क्लिक कर करें अप्लाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। अग्निवीर भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए इस साल की सबसे अच्छी खबर आई है। साल 2025 के लिए भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन अब 8 मार्च 2025 के बजाय 11 मार्च 2025 से कर पाएंगे। जो भी अभ्यर्थी भारतीय सेना में जाने के इच्छुक हैं वो इंडियन आर्मी की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आज हम आपको बताएंगे कि अग्निवीर भर्ती के लिए आपको किन किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। इन दस्तावेजों की एक सूची आप बनाकर रख लेंगे तो आपको समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। अग्निवीर भर्ती के लिए आपको आधार कार्ड, 10 वीं का सर्टिफिकेट, हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी, आपकी लेटेस्ट फोटो चाहिए होगी।

इसके अलावा आपको 10 वीं और 12 वीं और दूसरे शैक्षणिक प्रमाण पत्र, मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र. इसके अलावा अभ्यर्थियों को अपना ईमेल और फोन नंबर अपडेट रखना होगा। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले होम पेज पर जाना होगा. इसके बाद JCO/OR/Agniveer Enrolment वाले सेक्शन में लॉगिन करना होगा। क्लिक करते ही आपके स्‍क्रीन पर कैप्‍चा भरने को कहा जाएगा। जिसके बाद आप आगे का प्रोसेस पूरा कर पाएंगे।

अग्निवीर भर्ती के लिए अभ्यर्थी को 45 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए। हर विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक होने चाहिए। साथ ही जिन अभ्यर्थियों के पास व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होगा, उन्‍हें ड्राइवर भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी। ध्यान रहे कि दी गई जानकारी को ही अंतिम सूचना न मानें। नए अपडेट के लिए इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर लगातार नजर बनाए रखे।

यह भी पढ़ें:-Good News: शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के लिए खुशखबरी, डबल होगी सैलरी! मानदेय बढ़ाने की तैयारी में UP सरकार

 

संबंधित समाचार