केजीएमयू के चिकित्सकों ने किया सफल ऑपेरशन: अंडकोष कैंसर की चपेट में था बहरराइच का युवक, 6 घंटे तक चली जटिल सर्जरी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ/बहरराइच, अमृत विचार। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के यूरोलॉजी विभाग के चिकित्सकों ने 6 घंटे लगातार ऑपरेशन करके कार्सिनोमा टेस्टिस (अंडकोष कैंसर) से पीड़ित युवक का ऑपरेशन किया। दावा है कि दुर्लभ कैंसर युवक के शरीर में फैलकर काफी बड़ा हो गया था। जटिलताओं के बीच सफल सर्जरी कर युवक की जान बचाई गई है। केजीएमयू कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने युवक का ऑपरेशन करने वाली टीम को बधाई दी है।

केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि बहराइच का युवक (21) कार्सिनोमा टेस्टिस (अंडकोष कैंसर) से पीड़ित था। इससे उसे आक्रामक और असामान्य जटिलता का सामना करना पड़ रहा था। जीवन खतरे था। यूरोलॉजी सर्जिकल टीम में डॉ. अपुल गोयल, डॉ. मनोज यादव और डॉ. अवनीत गुप्ता ने सर्जरी करने का निर्णय लिया।

डॉक्टरों ने बताया कि सर्जरी और कीमोथेरेपी के बाद मरीज की स्थिति गंभीर हो गई। मरीज के दोनों ओर बड़े रेट्रोपेरिटोनियल ट्यूमर्स हो गए। शुरू में कार्सिनोमा टेस्टिस समस्या दूर की गई। फिर सर्जरी और कीमोथेरेपी करवाई गई थी, लेकिन वह सही होने के बजाए फैल गया। युवक के बाईं ओर 25 सेंमी. और दाईं ओर 20 सेंमी. व्यास का कैंसर बढ़ गया था।

विशाल कैंसर रेट्रोपेरिटोनियल स्पेस में स्थित था। इस वजह से मरीज की प्रमुख रक्त वाहिकाओं और अन्य अहम अंग पेट, आंतों को प्रभावित कर खतरा पैदा कर रहा था। इसकी वजह से पेट में अधिक सूजन, दर्द व उल्टी की समस्या था। मरीज भोजन नहीं कर पा रहा था। बड़े ट्यूमर की वजह से शरीर की सबसे बड़ी रक्त वाहिकाएं दबा रही थी। सर्जरी के सात दिन बाद मरीज को छुट्टी दे दी गई। अब वह भोजन करने लगा है।

यह भी पढ़ें:-MP के सीधी में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से उड़े एसयूवी के परख्च्चे, सात लोगों की मौत, 14 अन्य घायल

 

संबंधित समाचार