लखीमपुर खीरी : कार की टक्कर से बाइक चालक की मौत, कार सवार दो छात्रों भी हुए चोटिल
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर के सैधरी मोड़ पर सोमवार को कार और बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। कार में सवार दो छात्र भी मामूली रूप से चोटिल हुए। मौके पर पहुंची पुलिस घायल बाइक चालक को जिला अस्पताल ले गई, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना फूलबेहड़ के गांव परागीपुरवा निवासी हरिशंकर (28) पुत्र रामविलास सोमवार की सुबह करीब नौ बजे बाइक से मोहम्मदी जा रहा था। सैधरी मोड़ के पास कार और उसकी बाइक में सामने से टक्कर हो गई। हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि कार में सवार दो छात्रों को भी मामूली चोटें आईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों के स्कूल भेजते हुए घायल बाइक चालक को जिला अस्पताल भेजा, जहां उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार के लोग जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। पुलिस ने कार को भी कब्जे में लिया है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: भीषण आग ने निगल लिए 32 घर...खाने को तिनका तक नहीं बचा
