महोबा में पुलिस हिरासत में युवक ने किया जान देने का प्रयास; पुलिसकर्मियों के फूले हाथ-पांव 

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

महोबा, अमृत विचार। थाना अजनर में एक युवक ने पुलिस हिरासत मे अपने आप को बुरी तरह घायल कर लिया। गले और हाथ से खून निकलता देख प्रभारी निरीक्षक अजनर एसएस भदौरिया उसे आनन-फानन में खुद ही एंबुलेंस से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उसका इलाज चल रहा है। इधर, डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। 
 
ग्राम महुआ बांध निवासी एक किशोरी को गांव का ही युवक सत्यम उर्फ कल्लू अहिरवार भगा ले गया था। किशोरी के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने सत्यम अहिरवार को थाना अजनर में बैठा लिया। जहां पर उसने वाॅशरूम जाने के बहाने वाॅशरूम के पास पड़ी धार दारवस्तु से अपनी गर्दन और हाथ में प्रहार कर अपने आप को बुरी तरह घायल कर लिया। 

जिससे पुलिस के हाथ पांव फूल गए। प्रभारी निरीक्षक  ने उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलातार लाया गया, जहां पर डाॅक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताते हुए उसे जिला अस्पताल महोबा के लिए रेफर कर दिया। पुलिस के मुताबिक युवक का मानसिक संतुलन ठीक न होने के कारण उसने यह कदम उठाया।

ये भी पढ़ें- इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : इरफान सोलंकी और उनके भाई को हाईकोर्ट से मिली जमानत

संबंधित समाचार