लखीमपुर खीरी: एसएसबी और नेपाल एपीएफ की सीमा पर संयुक्त बैठक, सुरक्षा को लेकर चर्चा
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: इंडो-नेपाल सीमा पर तैनात दोनों देशों के पहरेदारों ने सीमा पर बैठक कर सुरक्षा को लेकर आपसी चर्चा की और सूचनाओं का आदान-प्रदान किया।
संपूर्णानगर थाना क्षेत्र में स्थित भारत-नेपाल की सीमा पर मंगलवार को एसएसबी की 49वीं वाहिनी पीलीभीत की सीमा चौकी बसही के जवानों और नेपाल एपीएफ के जवानों के बीच एक बैठक अंतरराष्ट्रीय सीमा स्तंभ संख्या 200 पर हुई, जिसमें बसही एसएसबी चौकी प्रभारी सहायक महावीर सिंह और नेपाल एपीएफ के निरीक्षक महेंद्र कुमार बाम भी मौजूद रहे।
दोनों देशों के जवानों ने सीमा पर लगातार हो रही तस्करी की वारदातों को देखते हुए उसकी रोकथाम और सीमा पर बढ़ रहे विवादों को ध्यान में रखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा की। साथ ही सीमा पर तैनात जवानों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
दोनों देशों के जवान समय-समय पर संयुक्त बैठक कर आपसी समन्वय से सीमा पर शांति व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए बैठकें आयोजित करते हैं। बैठक में एसएसबी के मुख्य आरक्षी उमेद सिंह, सतनाम, महिला आरक्षी दीपा सिंह, सृष्टि चौधरी और नेपाल एपीएफ की तरफ से एसआई हरि गिरी, लक्ष्मी शाह, निर्मला जोशी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: आग से दो भाइयों के घर जलकर राख, लाखों का नुकसान
