Barabanki News : दूसरे की जमीन अपनी बताकर बेंची, एक करोड़ रुपये ठगे

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Barabanki, Amrit Vichaar :  ज़मीन खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी का खेल बदस्तूर जारी है। ऐसे ही एक मामले में एक बिल्डर के साथ एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी कर ली गई। जिस जमीन का सौदा कर रुपया ले लिया गया वह दूसरे काश्तकारों की निकली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

गोरखपुर के थाना कैंट क्षेत्र में बेतियाहाता के रहने वाले व्यापारी राजकुमार सिंह जो पूर्वांचल बिल्डर्स एंड इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रोपराइटर हैं ने थाना सफदरगंज में शिकायत दर्ज करवाई है। राजकुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि उन्होने लखनऊ के नबाब बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर आशीष कुमार तिवारी और उसकी पत्नी चांदनी कुशवाहा निवासी लखनऊ से 70 बीघा जमीन खरीदने की डील की थी। जमीन सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम लक्ष्बर बजहा में दिखाई गई। आरोप है कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 1.29 करोड़ रुपये की उगाही कर ली। पहले 50 लाख रुपये चेक से और फिर 79.50 लाख रुपये नकद व बैंक ट्रांसफर के जरिए लिए गए।

जब राजकुमार सिंह ने कागजात की जांच कराई तो पता चला कि जिन जमीनों को आरोपी अपना बता रहे थे, वे असल में अन्य किसानों और काश्तकारों की थीं। जब पीड़ित ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी आशीष तिवारी और उसकी पत्नी चांदनी कुशवाहा ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। आरोपियों का जवाब था कि पैसा, जमीन भूल जाओ, ज्यादा हिलोगे तो झूठे केस में फंसा देंगे। इतना ही नहीं, आरोपियों ने कथित रूप से अपने गिरोह के अन्य सदस्यों कुंदन कुशवाहा, अनुज वर्मा व अन्य के साथ मिलकर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के अनुसार बहुत दौड़भाग के बाद उनकी रिपोर्ट सफदरगंज थाना पुलिस ने दर्ज की।

यह भी पढ़ें-Lucknow News : होटल के कमरे में मिली विदेशी महिला की लाश, 9 दिन पूर्व आई थी युवक से साथ

संबंधित समाचार