शाहजहांपुर : 48 लाख खर्च और फीडबैक मिला सिर्फ 20 हजार का
स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन बनने को निगम चला रहा जागरूकता अभियान

शाहजहांपुर, अमृत विचार। स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी रैकिंग पाने के लिए नगर निगम तैयारी कर रहा है। इसके लिए कागजों में अंधाधुंध प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। आठ फरवरी से अब तक लगभग 48 लाख रुपये प्रचार प्रसार पर फूंक दिए गए हैं, लेकिन फीडबैक सिर्फ 20 हजार लोगों का मिल सका है। हालांकि यह 20 हजार लोगों का फीडबैक भी सवालों के घेरे में है। कुछ अधिकारियों का कहना है कि फीडबैक 20 हजार के आंकड़े से बहुत नीचे है। अगर इसे सही मान भी लिया जाए तो भी यह संख्या खर्च के हिसाब से बहुत कम है। प्रचार-प्रसार पर जिस तरह पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है उस हिसाब से सिटीजन फीडबैक बहुत कम है। इसी बीच खबर आई है कि स्वच्छता रैंकिंग भी जल्द जारी हो सकती है। बीते वर्ष 75 हजार लोगों ने पॉजिटिव फीडबैक दिया था तो ऑल इंडिया रैंकिंग 181वीं आई थी, इस बार रैंक इससे भी नीचे जा सकती है। ऐसे में डर सता रहा है कि शाहजहांपुर निगम की गिनती इस बार सबसे गंदे शहरों में न पहुंच जाए।
स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत प्रतिवर्ष नगर निगमों व अन्य निकायों की रैंकिंग जारी की जाती है। जिसमे नगरवासियों का फीडबैक बहुत मायने रखता है। अधिक से अधिक लोगों से सकारात्मक फीडबैक मिले, इसके लिए साफ-सफाई से लेकर सर्वे के प्रचार-प्रसार का काम भी किया जाता है। इस बार इस अभियान का शुभारंभ वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आठ फरवरी को गांधी भवन में किया था। इसके लिए 31 मार्च तक का समय निर्धारित है। निगम के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के लिए शहर के प्रत्येक वार्ड में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। सभी 60 वार्डों में नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत सिटीजन फीडबैक देने को जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा वाल पेटिंग, नुक्कड नाटक आदि माध्यमों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
प्रत्येक नाटक पर पांच हजार रुपये भुगतान किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त स्टैंडी, पोस्टर व बैनर लगवाने आदि के मद में 12 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। विज्ञापन व इंटरनेट मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा लोगों के फीडबैक आएं इसके लिए राजस्व व सफाई निरीक्षकों को प्रतिदिन कम से कम 250 लोगों से फीडबैक लेने का लक्ष्य दिया गया है। वार्डों में लोगों को कूड़ा प्रबंधन के लिए जागरूक करने के लगाए गए एनीमेटर्स को फीडबैक लेने का अतिरिक्त कार्य दिया है। नगर निगम की ओर से स्वच्छ सर्वेक्षण की गतिविधियों को लेकर मानीटरिंग के लिए नोडल अधिकारी भी नामित किए जाने थे, लेकिन अब तक ऐसी कोई व्यवस्था नहीं बनाई गई है।
स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी रैकिंग आए इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं। अभी तक 20 हजार लोगों ने फीडबैक दिया है। यह आंकड़ा और बढेगा। -सैफ सिद्दीदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी नगर निकाय।.
ये भी पढ़ें - Holi 2025: होली में ये रंग न उड़ा दें आपकी त्वचा की रंगत, ऐसे करें अपना बचाव