बहराइच: होली पर आधा घंटा देरी से पढ़ी जाएगी जुमा की नमाज

बहराइच, अमृत विचार : होली और रमजान को लेकर शांति समितियों की बैठकों का दौर जारी है। बहराइच के उर्रा बाजार में आयोजित बैठक में सभी समुदायों के वरिष्ठ नागरिक, विद्वान और जिम्मेदार लोग शामिल हुए। सभी ने शांति के साथ होली और जुमा की नमाज अदा करने पर चर्चा की। अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने कहा कि होली वाले दिन जुमा की नमाज आधा घंटा देरी से अदा की जाएगी। ताकि बहुंसंख्यक समाज के भाई लोग खुलकर होली पर रंग खेल सकें। होली के बाद जुमा की नमाज अदा कर ली जाएगी।
मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उर्रा में मंगलवार को पीस कमेटी की बैठक में चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार ने सभी लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी निभाने की अपील की। चौकी इंचार्ज ने बहुसंख्यक समाज के लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में समय से होली निपटाने की बात कही। अल्पसंख्यकों ने कहा कि तय वक्त से आधा घंटे की देरी पर वे नमाज अदा कर लेंगे।
शुक्रवार को होली है। शुक्रवार को जुमा की नमाज भी अदा की जाती है। बैठक में उप निरीक्षक राहुल गुप्ता, फिरोज खान, डॉक्टर प्रदीप मौर्या, प्रेम मौर्या, अनिल पोरवाल, अरविंद गुप्ता, संदीप, कैफ खान समेत अन्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बहराइच: ईंट से ताबड़तोड़ वार कर युवक की हत्या, दो समुदायों के बीच का मामला, गांव में पुलिस तैनात