अमेठी में सड़क दुर्घटना में पीएसी जवान की मौत, कार और चालक हिरासत में 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

अमेठी (उत्तर प्रदेश)। अमेठी जिले के मुसाफिरखाना में एक सड़क दुर्घटना में 27 वर्षीय पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी) जवान की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

पुलिस ने बताया कि 32 बटालियन पीएसी में तैनात सीतापुर निवासी विकास कुमार बर्मा को मुसाफिरखाना पुलिस बैरिक आवास के पास सरकारी गाड़ी पर चढ़ते समय सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। 

उसने बताया कि पुलिस ने कार और चालक को हिरासत में ले लिया है। प्रभारी निरीक्षक थाना मुसाफिरखाना विवेक सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

ये भी पढ़ें- अमेठी: होली-रमजान का सामान जला...मिठाई की दो मंजिला दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

संबंधित समाचार