शाहजहांपुर: 3122 परीक्षार्थी हुए अनुपस्थित, यूपी बोर्ड की परीक्षा समाप्ति के करीब

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार: यूपी बोर्ड परीक्षाएं धीरे-धीरे अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। मंगलवार को सुबह की पाली में हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान और इंटरमीडिएट व्यवसायिक विषय की परीक्षा हुई, जबकि द्वितीय पाली में हाईस्कूल सिलाई और इंटरमीडिएट संस्कृत एवं कृषि की परीक्षा हुई। बुधवार को यूपी बोर्ड परीक्षा का अंतिम दिन है।

कंट्रोल रूम प्रभारी संजय कुमार मौर्य ने बताया कि प्रथम पाली में हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान पेपर में पंजीकृत 40148 परीक्षार्थियों में 37026 उपस्थित हुए और 3122 अनुपस्थित हो गए। जबकि इंटर व्यवसायिक वर्ग में 303 के सापेक्ष 293 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित हो गए।

इसी तरह द्वितीय पाली में हाईस्कूल सिलाई के पेपर में पंजीकृत 88 परीक्षार्थियों में 87 ने परीक्षा दी और एक अनुपस्थित हो गया। इंटरमीडिएट संस्कृत और कृषि के पेपर में 878 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, 835 ने परीक्षा दी और 43 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में मंगलवार को 12वीं कक्षा का इंग्लिश का पेपर हुआ। जिला को-आर्डिनेटर राजीव मोहन पांडेय ने बताया कि परीक्षा के लिए पंजीकृत 2724 परीक्षार्थियों में से 2687 परीक्षा में शामिल हुए और 37 परीक्षार्थी अनुपस्थित हो गए।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताओं का खुलासा, पांच अधिकारियों पर जांच

संबंधित समाचार