Rajana Murder Case : ज्वैलरी लूटने के बाद वृद्धा को उतारा था मौत के घाट, इस तरह से गिरफ्त में आया हत्यारा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Amrit Vichar, BKT/Lucknow : बीकेटी थाना अंतर्गत मामपुर गांव रजाना गौतम (65) की हत्या ज्वैलरी लूटने के बाद हुई थी। मंगलवार को सर्विलांस टीम ने बीटीएस सिस्टम की मदद से संदिग्ध को उठाया था। पूछताछ के दौरान आरोपित ने अपना जुर्म स्वीकार किया। बुधवार को पुलिस ने रजाना हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए हत्यारे को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि 09 मार्च को मामपुर गांव के बाहर जंगल में चार दिनों से लापता रजाना गौतम का शव पड़ा मिला था। इसके बाद फूफेरी बहू लक्ष्मी ने दूर के भतीजे के खिलाफ सास की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की थी। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के भतीजे समेत कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। बावजूद इसके नतीजा शून्य रहा। उसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और बीटीएस सिस्टम की मदद ली।  बीटीएस सिस्टम के जरिये घटना के वक्त मौजूद एक मोबाइल नेटवर्क को ट्रैक किया गया।

इसके आधार पर पुलिस ने मामपुर गांव निवासी तेजबहादूर उर्फ तेजा को उठाया। पूछताछ के दौरान आरोपित इधर-उधर की बातें कर पुलिस को गुमराह करने लगा। उस पर पुलिस का शक और भी गहराता चला गया। सख्ती बतरने पर आरोपित टूट गया। जिसके बाद आरोपित ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपित ने बताया कि 06 मार्च की दोपहर करीब सवा एक बजे रजाना नजदीकी की एक सर्राफा मार्केट में गहने गई थी। उसने वृद्धा को गहने खरीदता देख लूट की योजना बना ली। जब वृद्धा ज्वैलरी खरीद कर लौटने लगी, जिसके बाद आरोपित वृद्धा का पीछा करने लगा। आरोपित ने बताया कि जब वृद्धा अपने घर के समीप बाग के पास पहुंची तब उसने गहने छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपित ने वृद्धा को जमीन पर गिराकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वह गहने लेकर वहां से भाग निकला।

 घटनास्थल से बरामद पर्स बना अहम सबूत

 एसीपी अनमोल मुकुट ने बताया कि वृद्धा की हत्या कर आभूषण लूटने के बाद हत्यारे ने पर्स वहीं फेंक दी थी। जहां से वृद्धा ने गहने खरीदे थे, वह पर्स उस सर्राफा कारोबारी ने दी थी। जिस पर सर्राफा कारोबारी का नाम पता और मोबाइल नंबर दर्ज था। पुलिस इस पर्स को लेकर सर्राफा कारोबारी के पास पहुंची और प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इस दौरान वृद्धा गहने खरीदती दिखाई पड़ी। वहीं, प्रतिष्ठान के बाहर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में तेज बहादूर की भी फुटेज दिखाई पड़ी। इसके आधार पर पुलिस ने तेज बहादूर को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। एसीपी बीकेटी ने बताया कि पुलिस ने हत्यारे पास वृद्धा से लूटी 162 ग्राम की चांदी की पायल बरामद की है।

यह भी पढ़ें- Lucknow Murder : चार दिन से लापता वृद्धा का जंगल में मिला शव, भतीजे पर हत्या की आशंका

 

 

संबंधित समाचार