Ayodhya News: धार्मिक अनुष्ठान में खलल, तोड़फोड़

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Ayodhya, Amrit Vichaar:  पूराकलंदर थाना क्षेत्र के मोकलपुर मजरे बाबा का पुरवा गांव में बुधवार दोपहर बाद संतराम ज्ञान योग आश्रम पर चल रहे धार्मिक अनुष्ठान में खलल डालने सहित तोड़फोड़ की गई। आरोप है कि बगल गांव के एक पूर्व प्रधान के साथ आए दर्जनों लोगों ने साधु संतों पर अभद्र टिप्पणी कर धार्मिक कार्यक्रम को ठप करा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख सभी उपद्रवी मौके से फरार हो गए। मौके पर पुलिस सहित पीएसी बल तैनात कर धार्मिक अनुष्ठान का कार्यक्रम शुरू करा दिया गया है।

पुलिस को दी गई तहरीर के माध्यम से मोकलपुर मजरे बाबा का पुरवा स्थित संतराम ज्ञान योग आश्रम के महंत धर्मेंद्र दास शास्त्री ने कहा है कि उनके धर्मस्थल पर धार्मिक अनुष्ठान का कार्यक्रम चल रहा है। जिसका भंडारा बुधवार को होना था। जिसके समापन के लिए दर्जनों संत, धर्माचार्य धार्मिक अनुष्ठान में लिप्त थे। इस दौरान सिड़िहिर नरसिंहपुर के पूर्व प्रधान मनोज यादव अपने 30-40 साथियों के साथ लाठी-डंडे से लैस होकर आए और साधु संतों पर अभद्र टिप्पणी करते हुए गाली गलौज किया।

इतने से भी मन नहीं भरा तो उन्होंने तोड़फोड़ भी शुरू की व पंडाल को गिरा दिया। सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने बताया कि पुलिस की मौजूदगी में धार्मिक अनुष्ठान का कार्यक्रम शुरू करा दिया गया है। उपद्रवियों की तलाश की जा रही है। मौके पर पूराकलंदर थाने के तीन सब इंस्पेक्टरों सहित दर्जन भर से अधिक सिपाहियों के साथ पीएसी बल तैनात कर दिया गया हैं। स्थिति पूरी तरह सामान्य है।

यह भी पढ़ें- Barabanki News : पहली पत्नी को जहर दिया गर्भस्थ शिशु की मौत, दूसरी शादी रचाई तो अखरने लगी पहली बीवी

संबंधित समाचार