कूड़े से खाद व अन्य सामग्री बना बेचेगा कानपुर नगर निगम; जर्मनी की संस्था जीआईजेड ने प्लांट किया स्थापित, नगर आयुक्त, महापौर ने किया उद्घाटन

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

पनकी सरायमिता में 5 टन प्रतिदिन क्षमता के मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर का उद्घाटन

कानपुर, अमृत विचार। नगर निगम अब कूड़े से खाद व अन्य सामग्री बनाकर बेचकर आय करेगा। गुरुवार को पनकी सरायमिता में शहर के पहले मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर का उद्घाटन हो गया। महापौर प्रमिला पांडेय व नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने जर्मनी की संस्था जीआईजेड के प्रतिनिधि की मौजूदगी में प्लांट का संचालन शुरू कर दिया। नगर आयुक्त ने बताया कि मैटेरियल रिकवर फैसिलिटी के लिये जर्मनी द्वारा पूरे भारतवर्ष में 3 शहरों का चयन किया गया है। जिसमें कानपुर भी शामिल है।

मैटेरियल रिकवर फैसिलिटी सेंटर का निर्माण कानपुर नगर निगम द्वारा कराया गया है। मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी की सभी मशीने-उपकरण जीआईजेड जर्मनी द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई गईं। नगर आयुक्त ने इस दौरा निरीक्षण भी किया जिसमें पाया कि सभी मशीन क्रियाशील हैं। सभी मशीने उचित तरीके से कार्य करते पाई गईं। 

नगर आयुक्त ने निर्देशित किया कि एमआरएफ के सतत कार्य करने के लिये लेबर एवं कर्मचारियों को उचित तकनीक प्रशिक्षण दिया जाये। जिससे बिना किसी रुकावट के कार्य किया जाए। नगर आयुक्त ने कहा कि एमआरएफ मैट्रियल ट्रांसपोर्टेशन के लिये भी नीतिगत कार्य योजना बना ली जाए जिससे कि इंडस्ट्रियल एरिया से कूड़ा सीधे लाया जा सके। 

नगर आयुक्त ने बताया कि रिकवरी मैटेरियल फैसिलिटी प्लांट की क्षमता पांच टन प्रतिदिन है। जिसमें प्लास्टिक पेपर, ग्लास एवं अन्य सामग्री जो कूड़े में पाई जाती है उनको रिसाइकलिंग के लिये भेजा जाएगा और तकनीकी विधि से कूड़े का सेग्रीगेशन (अलग-अलग) कराया जाएगा। यह प्रक्रिया  नगर निगम के लिए एक आय का स्रोत का भी स्तंभ साबित होगा।

ये भी पढ़ें- Kanpur IIT की पीएचडी छात्रा से यौन शोषण के मामले में फंसे ACP मो. मोहसिन निलंबित...जानिये- पूरा मामला

 

संबंधित समाचार