लखनऊ : सार्वजनिक अवकाश पर खुले रहेंगे बैंक और कोषागार 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। 30 मार्च (रविवार) और 31 मार्च (ईद) को सार्वजनिक अवकाश होने के बावजूद कोषागार और सरकारी लेन-देन करने वाले बैंक खुले रहेंगे। इस संबंध में शासन ने सभी जिलाधिकारियों और कोषाधिकारियों को आदेश जारी कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सभी जिलाधिकारियों और कोषाधिकारियों को जारी आदेश में कहा है कि इस बारे में व्यवस्था कर ली जाए। दरअसल, हर वर्ष मार्च माह के अंतिम दिनों में सरकारी विभागों और बैंकों में भारी लेन-देन होता है। वित्तीय वर्ष के समापन के चलते अंतिम तिथि तक सरकारी कार्यों को पूरा करने के लिए बैंक और कोषागारों को देर रात तक खोला जाता है। इस साल 30 मार्च रविवार का अवकाश है, जबकि 31 मार्च को ईद मनाई जाएगी। ऐसे में शासन ने यह सुनिश्चित किया है कि वित्तीय कार्यों में कोई बाधा न आए, इसलिए इन दोनों दिनों में कोषागार और सरकारी बैंक खुले रहेंगे।

ये भी पढे़ं : Pakistan Train Hijack : बलूचिस्तान ट्रेन हाईजैक के पीछे भारत का हाथ, अफगानिस्तान पर भी फोड़ा ठीकरा...शहबाज शरीफ के सलाहकार ने उगला जहर

संबंधित समाचार