कानपुर में सेवानिवृत्त मैनेजर से हजारों की ठगी: कंपनी में निवेश के नाम पर मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। कंपनी में निवेश पर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर रिलायंस इंडस्ट्रीज के तथाकथित इन्वेस्ट मैनजर ने ओएफसी के सेवानिवृत्त मैनेजर के साथ हजारों की ठगी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर पनकी पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई है।

पनकी बी ब्लॉक निवासी फतेह बहादुर सिंह ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में मैनेजर के पद से सेवानिवृत्त हैं। उनके अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज में निवेश के नाम पर कंपनी के तथाकथित इन्वेस्ट मैनेजर रामप्रकाश पटेल ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उनसे एक लाख 23 हजार की कुल रकम जमा करा ली। जिसके एवज में कंपनी को तीन सितंबर 2024 को ढाई लाख का भुगतान उनकी पत्नी के खाते में करना था। लेकिन कई बार रिमाइंडर देने के बाद भी कंपनी द्वारा भुगतान नहीं किया गया। शिकायत करने की बात पर शातिरों ने पुलिस मुख्यालय दिल्ली का एक फर्जी पत्र थमा दिया। 

जिसमें 19 हजार रुपये जमा करने पर 24 घंटे के भीतर ढाई लाख का भुगतान किए जाने की बात कही गई थी। धोखाधड़ी का शक होने पर पीड़ित ने जब पुलिस मुख्यालय दिल्ली से संपर्क किया तो उन्हें पत्र के फर्जी होने की जानकारी हई। पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में प्रेमिका की हत्या करने वाले प्रेमी को जेल; इस बात से परिजन अभी भी नाराज, पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचे परिजन

संबंधित समाचार