बदायूं : सड़क पर फिसली बाइक, पिता की मौत, बेटा घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कासगंज स्थित रिश्तेदारी से लौटते समय बुधवार रात हुआ हादसा

बदायूं, अमृत विचार। रिश्तेदारी से लौट रहे पिता-पुत्र की बाइक सड़क पर फिसल गई। हादसे में पिता सिर के बल सड़क पर गिरे और मौत हो गई जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। परिजनों में चीत्कार मचा है।

सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव भगता नगला निवासी स्वराज (50) अपने बेटे देव सिंह के साथ अपनी कासगंज स्थित रिश्तेदारी से बाइक से अपने गांव वापस लौट रहे थे। बुधवार रात सहसवान क्षेत्र में कस्बा से डकारा पुख्ता मार्ग पर गांव सुकर्रा के पास उनकी बाइक सड़क पर फिसल गई। बाइक सवार पिता-पुत्र सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने दोनों को सड़क पर पड़ा देखा तो डायल 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को सहसवान के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां चिकित्सक ने स्वराज को मृत घोषित कर दिया। घायल देव सिंह को जिला अस्पताल रेफर किया। सूचना पर परिजन चीत्कार करते हुए पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।

ये भी पढ़ें - बदायूं : समाज में एकता, समसरता और भाईचारे का प्रतीक हैं सामूहिक कार्यक्रम

संबंधित समाचार