प्रयागराजः मायके में महिला की गला रेतकर हत्या, छावनी में तब्दील हुआ गांव
प्रयागराज, अमृत विचार। हंडिया थाना क्षेत्र के बरौत कस्बे में शुक्रवार को 35 वर्षीय महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक अपने मायके में रहती थी। घटना की सूचना पर थाने की फोर्स और अधिकारी, डॉग स्क्वायड समेत फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। घटना को लेकर गांव में तनाव बना गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक हंडिया के बरौत इलाके में रहने वाली 35 वर्षीय महिला राधा यादव की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। राधा अपने मायके में रहती थी और अपने पिता की देखभाल करती थी।
शुक्रवार की देर शाम होली का त्यौहार मनाने के बाद परिजन सो गए। सुबह उठकर देखा तो राधा मृतक अवस्था में कमरे में पड़ी मिली। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत, एसीपी हंडिया सुनील कुमार सिंह और थानाध्यक्ष हंडिया बृजकिशोर गौतम घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त रहा। गांव में फोर्स की तैनाती कर दी गई।
डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और शक के आधार पर कुछ लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों के तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत के मुताबिक महिला का शव कमरे में मिला है। घरवालों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच कराई जा रही है।
यह भी पढ़ेः प्रयागराज: होलिका दहन पर हुआ दो पक्षों में विवाद, SI समेत 4 लाइन हाजिर
