प्रयागराज: होलिका दहन पर हुआ दो पक्षों में विवाद, SI समेत 4 लाइन हाजिर

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

प्रयागराज, अमृत विचार: जिले के मऊ आइमा के कटरा दयारामपुर में होलिका दहन को लेकर दो समुदायों में जमकर विवाद हो गया। विवाद के बाद हंगामा शुरू हो गया। गांव के ही भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सरोज ने आरोप लगाया कि दूसरे समुदाय के लोगों ने उन्हें और उनके साथी सतीश चंद्र से विवाद शुरू कर दिया। मना करने पर मारपीट करते हुए लाठी डंडों से बुरी तरह मारपीट कर दिया। वहीं जब इस घटना की शिकायत करने के लिए थाने पहुंचे तो पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई न करते हुए भुक्तभोगियों को लॉकअप में बंद कर दिया। जिसके बाद मामला गंभीर हो गया और स्थानीय भाजपा नेताओं ने थाने का घेराव कर दिया।

घटना की जानकारी मिलने पर डीसीपी गंगा नगर और एसीपी मौके थाने पहुंच गए। इस दौरान अधिकारियों ने भाजपा पदाधिकारियों को शांत कराया। डीसीपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि दरोगा आनंद वर्मा व आरक्षी समीर, जामवंत सिंह और सुधीर कुमार को मामले में लाइन हाजिर कर दिया है। उधर, धर्मेंद्र की तहरीर पर 6 नामजद व 15 अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास, एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ेः कौन है आगरा से गिरफ्तार ISI एजेंट रवींद्र कुमार ? जानें पूरी कहानी की कैसे हुआ पाकिस्तान का शिकार

संबंधित समाचार