Bareilly: शूटिंग क्लब का तीसरी बार निकाला टेंडर, आगे नहीं आ रहीं एजेंसियां
बरेली, अमृत विचार। राइफल क्लब स्थित स्मार्ट सिटी के बरेली शूटिंग क्लब का टेंडर लगातार तीसरी बार निकाला गया है। इससे पहले जनवरी और फरवरी में भी दो बार टेंडर निकाला गया था लेकिन कोई एजेंसी आगे नहीं आई।
स्मार्ट सिटी की तरफ से बरेली शूटिंग क्लब को किसी संस्था को देने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। शूटिंग क्लब को चलाने के लिए 15 साल का टेंडर निकाला गया है, जिसका किराया 12 लाख रुपये प्रति वर्ष और इसके अतिरिक्त जीएसटी और अन्य खर्चे भी हैं। इतने मोटे खर्च को देखते हुए अब तक टेंडर की बिड खाली गई है। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया ये लगातार तीसरी बार टेंडर निकाला गया है और शुरू से लेकर अब तक टेंडर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
